पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात इनकाउंटर हुआ। इनकाउंटर में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। इनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हाे गया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए हैं। वहीं एक जवान शहीद हो गया है। (फाइल इमेज) - Dainik Bhaskar

शहीद जवान सन्नू कारम एक आत्मसमर्पित नक्सली थे। कुछ साल पहले ही उन्होंने नक्सलवाद छोड़ दिया था और पुलिस में भर्ती हुए थे।सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से सभी नक्सलियों के शव और एके 47 और एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए है। इनकाउंटर के बाद जवान अभी भी मौके पर डटे हुए है।

कोर इलाके में जवान कर रहे थे गश्त

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात 4 जिले के 1 हजार जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके को घेर लिया था। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हुई। इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी और एसटीएफ को भेजा गया था।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई