ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के 150 साल, 2027 में एमसीजी में खेलेगा ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट

2027 में टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच 11 से 15 मार्च 2027 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आयोजित होगा। इस मैच को खास बनाता है कि यह टेस्ट क्रिकेट के 150 साल का जश्न होगा और यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।

इस टेस्ट मैच को पिंक बॉल से खेला जाएगा, जो पहले 1877 में खेले गए पहले टेस्ट मैच और 1977 में टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे होने के अवसर पर खेले गए मैच के बाद एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने इस ऐतिहासिक टेस्ट के बारे में कहा, “यह अवसर खेल के विकास को बढ़ावा देगा और MCG में टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने का जश्न एक रोमांचक डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ मनाया जाएगा।”
WTC का हिस्सा नहीं होगा यह मैच
यह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं होगा, लेकिन यह 2027 सत्र के 12 टेस्ट मैचों में से एक होगा, जिसमें श्रीलंका में 3, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और भारत में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, लेकिन यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा, न कि WTC का हिस्सा।

पिछली 100वीं सालगिरह पर भी हुआ था मैच
जब टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे हुए थे, तब भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इसी मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला गया था। 1977 में यह मैच हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने उसे 45 रन से जीतकर इतिहास रचा था। दिलचस्प बात यह है कि 1877 में हुए पहले टेस्ट मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था।

आगे का शेड्यूल
2030-31 सीजन तक हुए समझौते के अनुसार, अगले 7 साल तक मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। इसके अलावा, नए साल का टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा, जबकि क्रिसमस से पहले का टेस्ट ऐडिलेड में होगा। इस सीजन का पहला टेस्ट पर्थ में आयोजित होगा, हालांकि पर्थ ने केवल अगले तीन साल के लिए यह समझौता किया है।

2032 ओलिंपिक के कारण गाबा स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है, और इस दौरान वहां टेस्ट मैचों की संख्या कम होगी। इसके चलते अगले साल का एशेज पारंपरिक गाबा, ब्रिस्बेन की जगह पर्थ में आयोजित होगा।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय