पुलिस भर्ती गड़बड़ी: अब तक 14 गिरफ्तार, नंबर बढ़ाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर भी चढ़े हत्थे

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस भर्ती के दौरान गड़बड़ी करके नंबर बदलने के मामले में पुलिस ने तीन ऑपरेटरों को पकड़ा है। आरोपियों का नाम पुलिस द्वारा फ़वेंद्र चनाप, विशाल यादव और यशवन्त उइके बताया जा रहा है। मामले में जांच जारी है। भर्ती गड़बड़ी मामले में शिकायत मिलने के बाद राजनांदगांव पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया, कि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के आदेश पर विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल चैटिंग मेसेज एवं गवाहो के बयान पर एवम् अन्य साक्ष्य सबूत इकट्ठा किया गया। डिजीटल साक्ष्य और संदेहियों से पुछताछ के आधार पर आरोपियो के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर कंप्यूटर से गलत नंबर अपलोड करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। इसी मामले में पूर्व में 7 पुलिस कर्मी, 2 टेक्नीशियन टीम, 2 महिला अभ्यार्थी सहित अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में जांच जारी रहने की बात सीएसपी ने कही है।





