मोदी सरकार के 11 साल: दीपक बैज का BJP पर हमला, CM साय को दी डिबेट की चुनौती

रायपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने जोरदार हमला बोला है। राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैज ने बीजेपी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए तीखा बयान दिया। इस दौरान उन्होंने “इस बार जुमला सरकार” नामक बुकलेट का भी विमोचन किया।

बीजेपी की प्रेसवार्ताओं पर बैज का पलटवार
बैज ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी अपनी “झूठी उपलब्धियों” का प्रचार कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि 11 साल में मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को “जुमलों की सरकार” बताते हुए पूछा कि:क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते हुए?
क्या महंगाई कम हुई?
क्या गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिल रहा है?
क्या 2 करोड़ रोजगार हर साल मिला?
क्या अच्छे दिन आए?

मुख्यमंत्री साय को ओपन डिबेट की चुनौती
दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय को खुले मंच पर डिबेट की चुनौती दी। उन्होंने कहा:
तारीख समय और चौक तय कर लीजिए। कांग्रेस और भाजपा सरकार के कामकाज पर खुली बहस होनी चाहिए। मुख्यमंत्री चुनौती स्वीकार करें।

‘मेक इन इंडिया’ को बताया ‘फेक इन इंडिया’
बैज ने मोदी सरकार के प्रमुख अभियान ‘मेक इन इंडिया’ को ‘फेक इन इंडिया’ बताते हुए कहा कि 11 साल में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। भारत का विकास दर 6% से नीचे चला गया है और हंगर इंडेक्स में भारत 105वें स्थान पर पहुंच गया है।
देश का 40% संसाधन कुछ गिने-चुने लोगों की मुट्ठी में सिमट गया है। ‘विकसित भारत’ के नारे के पीछे ‘वंचित भारत’ की हकीकत छिपी हुई है।

विदेश नीति और कानून-व्यवस्था पर भी साधा निशाना
दीपक बैज ने कहा कि विदेश नीति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। अमेरिका जैसे देशों के कहने पर सीजफायर लागू किया जाता है, और प्रधानमंत्री इस पर चुप रहते हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को सुरक्षा में विफल बताया।
देश पूछता है – जब इनपुट था, तब सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई गई? कौन जिम्मेदार है?

इस बार जुमला सरकार बुकलेट का विमोचन
इस मौके पर बैज के साथ पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। प्रेसवार्ता में “इस बार जुमला सरकार” नामक एक बुकलेट जारी की गई, जिसमें मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल की विफलताओं को दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया गया।

दीपक बैज का यह प्रेस वार्ता ऐसे समय में आई है जब भाजपा देशभर में मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर अभियान चला रही है। कांग्रेस की यह आक्रामक रणनीति आने वाले चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल को गर्माने का संकेत दे रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…