छत्तीसगढ़ में 11 जिलों में यलो अलर्ट, अगले 5 दिन बिजली गिरने का खतरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी है, जिससे प्रदेश में सामान्य से 65% कम बारिश दर्ज की गई है। पिछले 36 घंटों में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कोरिया के सोनहत में 70 मिमी भारी वर्षा हुई। अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 34°C और न्यूनतम पेंड्रा रोड में 20.4°C रहा।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर समेत 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना भी है।
1 से 9 अगस्त के बीच जहां 119.8 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं अब तक केवल 42.4 मिमी ही दर्ज हुई है। इस अवधि में केवल बलरामपुर जिले में अच्छी वर्षा हुई है। जून से अब तक सबसे अधिक बारिश बलरामपुर में 1101.1 मिमी और सबसे कम बेमेतरा में 331.4 मिमी रही। संभागवार आंकड़ों के अनुसार, रायपुर जिले में 595.7 मिमी, बिलासपुर में 689.9 मिमी, रायगढ़ में 807.5 मिमी, दुर्ग में 522.1 मिमी, सरगुजा में 498.5 मिमी और बस्तर में 775.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जून-जुलाई में कुल 623.1 मिमी बारिश हुई
जून-जुलाई में कुल 623.1 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान (558 मिमी) से 12% अधिक है। हालांकि, अगस्त की शुरुआत में बारिश की कमी चिंता का विषय है। पिछले 10 सालों में जुलाई में केवल दो बार ही वर्षा का आंकड़ा 400 मिमी से ऊपर गया है—2016 और 2023 में। मौसम विभाग ने नागरिकों को बिजली गिरने से सावधान रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।





