बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में वूशु नेशनल लीग स्पर्धा का आयोजन

खेलो इंडिया योजना के तहत बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में वूशु नेशनल लीग स्पर्धा का आयोजन हो रहा है, जिसमें देशभर से 260 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 500 से अधिक वरिष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जा रही है। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार इस खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर तीन केंद्र – अरुणाचल प्रदेश, पटियाला और मणिपुर में स्थापित किए गए हैं।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वूशु खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका देना है। खिलाड़ी न सिर्फ अपने कौशल को निखार रहे हैं बल्कि भविष्य में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारी भी कर रहे हैं।

एशियन गेम्स की तैयारी में जुटे भारतीय वूशु खिलाड़ी

भारत के वूशु खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों में एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वर्ष 2006 से 2023 तक एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने वूशु स्पर्धाओं में मजबूत खेल दिखाया है। वर्तमान में, विश्व स्तर पर वरिष्ठ वर्ग में भारत की रैंकिंग पांचवें स्थान पर और जूनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर है।

अगले साल जापान में होने वाले एशियन गेम्स में वूशु का भारतीय दल भाग लेने की तैयारी कर रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखार रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि देश का नाम भी रोशन होता है।

इस आयोजन से यह साफ है कि खेलो इंडिया योजना के तहत वूशु को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती