अपराधछत्तीसगढ

Wife tried to murder him: दूसरी पत्नी ने पति को मारने की रची साजिश, गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर लगाई आग

Wife tried to murder him (रायपुर) : राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा अपने ही पति को जान से मारने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित को दो पत्नियां थी। इसके चलते दूसरी पत्नी उसे पहली पत्नी के पास जाने से मना करती थी। साथ ही जमीन जायदाद को अपने नाम करने की बात को लेकर हमेशा विवाद करती थी। जिसके कारण दूसरी पत्नी ने गैस का पाइप निकालकर उसमें आग लगा दी, जिससे पति बुरी तरह से झुलस गया।

पीड़ित को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पत्नी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गई है। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है। मामला उरला क्षेत्र के हीरानगर का है, जहां शिव कुमार बंजारे अपनी दूसरी पत्नी सूरज बाई जोशी के साथ रहता था। साथ ही अपनी पहली पत्नी से भी समय-समय पर मिलने जाता था। वहीं पैसों के विवाद के चलते आरोपी पत्नी सूरज बाई ने अपने पति को जलाकर मारने की कोशिश की।

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे