अमिताभ बच्चन के दामाद के खिलाफ क्यों हुआ FIR दर्ज, जानिए..

बदायूं। अभिनेता अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बदायूं की दातागंज कोतवाली में निखिल नंदा समेत ट्रैक्टर एजेंसी के यूपी हेड एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर, शाहजहांपुर के डीलर समेत आठ पर एजेंसी मालिक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।
इस तरह से उकसाया
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापड़ हमजापुर निवासी ज्ञानेंद्र ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र उनके सगे भाई जितेंद्र दातागंज स्थित जय किसान ट्रेडर्स फर्म के नाम से ट्रैक्टर की एजेंसी अपने सह पार्टनर के साथ चलाते थे। सह पार्टनर लल्ला बाबू पुत्र कमरूद्दीन निवासी मोहल्ला अरेला थे, जो परिवारिक विवाद के चलते जेल चले गए थे। इसके चलते उनके भाई जितेंद्र अकेले ही एजेंसी की देखरेख कर रहे थे। बता दे कि एक दिन कंपनी के एरिया मैनेजर अशीष बालियान सेल्स मैनेजर सुमित राघव यूपी हेड दिनेश पंत बरेली फाइनेसर क्लेक्शन पंकज भास्कर सेल्स मैनेजर अमित पंत सेल्स हेड नीरज मेहरा, अमिताभ बच्चन के दामाद सीईओ निखिल नंदा, शाहजहांपुर डीलर शिशांत गुप्ता समेत एक अन्य व्यक्ति उनकी एजेंसी पर आए। उनके भाई जितेंद्र को धमकाते हुए कहा कि उसने बिक्री को नहीं बढ़ाया है, जिससे लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। एजेंसी खत्म कर दी जाएगी। उसकी सारी संपत्ति बिक जाएगी। इस तरह से धमकाया गया। जिसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।





