मनोरंजन

Veer Pahadia say in response: वीर पहाड़िया ने ट्रोल्स के जबाब में क्यों कहा कि अपने आपको मार दूं और फिर से जन्म लूं.

Veer Pahadia say in response: 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म *स्काई फोर्स* (Sky Force) से एक्टर वीर पहाड़िया ने इंडस्ट्री में शानदार डेब्यू किया है। वीर पहाड़िया के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है, खासकर उनकी जोड़ी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ। हालांकि, अपने बड़े परिवार से होने के कारण वीर को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में वीर ने ट्रोल्स के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

वीर पहाड़िया के डांस को लेकर एक मीम भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह “लंगड़ी टांग” करते हुए डांस कर रहे हैं। जब उनसे उनके प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं क्या कर सकता हूं, मेरा सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है। मेरा सपना हमेशा यही रहा है कि मुझे कलाकार बनना है। तो अब उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आपको मार दूं और फिर से जन्म लूं?”

वीर ने आगे कहा, “मैं सिर्फ इतना कर सकता हूं कि मैं पूरे डेडिकेशन के साथ काम करूं ताकि सबको लगे मैं इंडस्ट्री में होना डिसर्व करता हूं। मुझे फिर नेगेटिविटी नहीं दिखती है। ये पॉसिबल है कि कोई व्यक्ति नफरत फैला रहा हो क्योंकि उसने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। इसलिए मैं आपसे कुछ नहीं कह सकता। हो सकता है कि मैं इस फिल्म में ऑडियन्स के दिलों तक नहीं पहुंच पाया हूं, लेकिन मैं अपनी अगली फिल्म से उनका दिल जीत सकता हूं। इसलिए मैं इस नफरत को प्यार में बदलने की पूरी कोशिश करूंगा।”

स्काई फोर्स में वीर पहाड़िया के अलावा एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अहम किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है।

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे