डिजिटल प्रेस वार्ता कर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को क्या कहा…

नई दिल्ली ।  आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को डिजिटल प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सीवर ओवरफ्लो होने, सीवर जाम होने की समस्या है। इसके साथ ही पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी पर बात कही।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की समस्याओं पर लोगों से कहा कि परेशान न हो दिल्ली में सरकार बनी तो इन समस्याओं पर काम किया जाएगा, जिससे इन समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिल सके. केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमारी पहली बार सरकार बनी थी तो हमने बहुत सी समस्याएं देखी, जिसमें एक समस्या सीवर की थी।

उन्होंने कहा कि हमने कुछ कॉलोनियों को छोड़कर लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर की नई पाइपलाइन डाली है. पाइपलाइन डालने के बाद हर घर को उससे जोड़ने का काम चल रहा है. दूसरी तरफ जहां सीवर की पाइप लाइन थी। वह बहुत पुरानी हो चुकी थी। आज बहुत जगह से शिकायत मिलती है कि सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. पीने के पानी में सीवर का पानी आ रहा है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई