Weather alert: राजधानी समेत पूरे प्रदेश का मौसम रहेगा खुशनुमा, कई जिलों में बारिश के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इतना ही नहीं रायपुर समेत कई इलाकों में रात से लेकर सुबह तक बारिश भी हुई है। रात में अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इतना ही नहीं देर रात से सुबह तक बारिश होने के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगर रविवार यानी आज के मौसम की बात की जाए तो प्रदेश भर में आज भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा और कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। रायपुर में आंधी-तूफान-बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं प्रदेश में अगले 4 दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में कमी आने के चलते लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि,तापमान में कमी बनी रहेगी और जनता को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं आज भी आसमान में बादल छाए रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।





