Water-Water Situation In Bilaspur : अरपा उफान पर,बारिश बनी आफ़त… बिलासपुर में पानी-पानी के हालात,युवाओं ने कसा तंज
Water-Water Situation In Bilaspur : प्रशासन के दावे फेल... जलभराव ने खोली तैयारियों की पोल

Water-Water Situation In Bilaspur : अरपा उफान पर,बारिश बनी आफ़त… बिलासपुर में पानी-पानी के हालात,युवाओं ने कसा तंज
बिलासपुर में आसमान से बरस रही आफ़त थमने का नाम नहीं ले रही… लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। अरपा नदी उफान पर है, और उससे लगे निचले इलाकों में पानी घरों में घुस चुका है। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं।
Water-Water Situation In Bilaspur : प्रशासन के दावे फेल… जलभराव ने खोली तैयारियों की पोल
प्रशासन ने दावा किया था कि इस बार जलभराव की नौबत नहीं आएगी, लेकिन हकीकत में सड़कों से लेकर गलियों तक हर तरफ पानी ही पानी है। स्थिति बीते वर्षों से भी ज्यादा भयावह हो गई है। लोगों में नाराज़गी साफ देखी जा सकती है। कई युवा तंज कसते नजर आए कि “उनका एरिया तो स्विमिंग पूल जैसा हो गया है, लोगों से टिकट लेकर उन्हें यहीं नहलाना पड़ेगा… घर में रहेंगे कहां, जब हर तरफ पानी ही पानी है!” ये बयान प्रशासन की तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं।





