राज्यपाल रमेन डेका से भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के उपाध्यक्ष प्रकाश मोदी ने की सौजन्य भेंट

रायपुर, 20 मार्च 2025:राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश मोदी ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जयंती के अवसर पर भाटापारा में आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय कार्यक्रम के लिए राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

इस अवसर पर श्री प्रियांश जैन, श्री गौरव जैन और श्री करण कश्यप भी उपस्थित थे।

भगवान आदिनाथ की जयंती पर विशेष आयोजन

श्री प्रकाश मोदी ने राज्यपाल को अवगत कराया कि भगवान आदिनाथ की जयंती पर भाटापारा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें धार्मिक प्रवचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शोभायात्रा और सामाजिक सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में अहिंसा, सत्य और संयम के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेशभर से जैन संत, विद्वान, समाजसेवी और श्रद्धालु एकत्रित होंगे और यह आयोजन सर्वधर्म समभाव एवं आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।

राज्यपाल ने कार्यक्रम की सराहना

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने भगवान आदिनाथ की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि जैन धर्म के सिद्धांत अहिंसा, अपरिग्रह और सत्य पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों को मजबूत करने और आध्यात्मिक चेतना को विकसित करने में सहायक होते हैं

राज्यपाल ने आयोजकों को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस भेंटवार्ता के दौरान जैन समाज की सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई और राज्यपाल ने समाज के कल्याणकारी कार्यों में अपनी शुभकामनाएं दीं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई