परिवहन विभाग के फर्जी ई-चालान से अधिवक्ता परेशान, लगा रहे कोर्ट के चक्कर

बिलासपुर। शहर में परिवहन विभाग के ई-चालान सिस्टम को लेकर वाहन मालिकों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। फर्जी ई-चालान के मामले सामने आने के बाद आम लोगों में नाराजगी है। ताजा मामला एक अधिवक्ता से जुड़ा है, जिन्होंने परिवहन विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उनके पास परिवहन विभाग की ओर से मोपका टोल प्लाजा का ई-चालान आया है, जबकि उस समय उनका वाहन घर में खड़ा था। उन्होंने दावा किया कि उनके पास सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्ड भी मौजूद है, जिससे साफ साबित होता है कि वाहन सड़क पर नहीं था। इसके बावजूद उनके वाहन पर दो बार फर्जी ई-चालान जारी किया गया, जिसकी कुल राशि करीब 6600 रुपये है।

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस मामले की ऑनलाइन शिकायत परिवहन विभाग में दर्ज कराई है। जवाब में विभाग की ओर से कहा गया कि शिकायत को ट्रांसपोर्ट आयुक्त कार्यालय रायपुर भेज दिया गया है। हालांकि, पीड़ित का कहना है कि लोक अदालत में ई-चालान को लेकर शिकायत का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। इसकी जानकारी उन्हें लोक अदालत से ही दी गई है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब वाहन घर में खड़ा था, तब ई-चालान कैसे कट गया। इस तरह की घटनाएं केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि शहर में कई वाहन मालिक फर्जी ई-चालान की शिकायत परिवहन विभाग और यातायात पुलिस से कर चुके हैं। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।

पीड़ित वाहन मालिकों का आरोप है कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ई-चालान सिस्टम में खामियों को दूर करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। फर्जी चालानों के कारण लोगों को मानसिक तनाव के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। वाहन मालिकों ने मांग की है कि ई-चालान सिस्टम को जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि आम लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई