US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में डोनलाड ट्रंप के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई है। शनिवार को स्थानीय गोल्फ क्लब में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया। यह इवेंट ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण की तैयारियों की शुरुआत थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप शाम को डलस एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे गोल्फ क्लब गए, जहां उनका स्वागत हजारों समर्थकों, तकनीकी उद्योग के दिग्गजों और कंजरवेटिव मीडिया हस्तियों ने किया। ट्रंप ने प्रेस की ओर हाथ हिलाया और हवा में मुट्ठी उठाकर उत्सव का माहौल तैयार किया।
ट्रंप और उनके परिवार ने पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और मार-ए-लागो से अपने ट्रांजिशन का समय बिताने के बाद विमान से यात्रा की। इस दौरान कैर्री अंडरवुड, बिली रे साइरस, जेसन एल्डिन, और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन करने की योजना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप रविवार को अर्लिंगटन नेशनल क़ब्रिस्तान में एक पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और फिर कैपिटल वन एरिना में रैली करेंगे, इसके बाद एक निजी डिनर का आयोजन होगा।