बिलासपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर बवाल, AAP ने दी चकरभाठा बंद की चेतावनी

बिलासपुर। नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) भारती साहू पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया है। पार्टी का कहना है कि सिंधी पंचायत भवन की प्रॉपर्टी पर बिना किसी आधिकारिक नोटिस के बुलडोजर चलाया गया, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्रवाई की मांग की है।
बिना नोटिस बुलडोजर से तोड़फोड़ का आरोप
AAP का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए सिंधी पंचायत भवन की संपत्ति पर तोड़फोड़ कर दी। स्थानीय लोगों को न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही किसी तरह की पूर्व सूचना दी गई। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई बीजेपी के समर्थन में की गई है और राजनीतिक दबाव के कारण पक्षपातपूर्ण ढंग से काम किया जा रहा है।
शपथ ग्रहण में भी पक्षपात का आरोप
आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका द्वारा हाल ही में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भी अपने नेताओं के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि नगर प्रशासन का रवैया पूरी तरह से एकतरफा है और आम जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
30 मार्च तक कार्रवाई नहीं हुई तो चकरभाठा बंद
AAP ने 30 मार्च तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का कहना है कि अगर इस मामले में उचित कदम नहीं उठाए गए, तो चकरभाठा बंद का आह्वान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले मामला गरमाया
पार्टी ने चेतावनी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा से पहले इस विवाद का हल निकालना जरूरी है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। AAP ने प्रशासन से मांग की है कि भूमि विवाद और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को कानूनी रूप से स्पष्ट किया जाए और बिना नोटिस की गई कार्रवाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।