Unlucky Palnts : भूलकर भी अपने आसपास न लगाएं ये पौधा, खुद चलकर आती है दरिद्रता
Unlucky Palnts : हमारे आसपास नकारात्मक ऊर्जा और सकारात्मक ऊर्जा दो अलग-अलग तरह की ऊर्जा होती है.सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने व नकारात्मक ऊर्जा को कम करने में Vastu shastra कारगर साबित होता है. लोग दैनिक जीवन में वास्तु देखकर ही अपने घर और ऑफिस का काम करते है. और करना भी चाहिये। ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
Read More : BREAKING NEWS : सुप्रीम कोर्ट के नए नियमों को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, जानें क्या है खास Unlucky Palnts
Unlucky Palnts : वास्तु शास्त्र की मानें तो भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिये। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं. तो ध्यान दें, अपने आसपास इन पौधों को भूलकर भी न लगाये। ये पौधे आपके घर की बची खुची सुख शांति भी ख़त्म कर सकती है.
आज हम बात करने जा रहे हैं. Unlucky Palnts के बारे में, आप lucky plants के बारे में तो सूना होगा। लेकिन क्या आप Unlucky Palnts के बारे में सूना है. ये पौधा आपको राजा से रंक बना सकता है. अगर आप ध्यान नहीं दे पाये तो मा लक्ष्मी रूठ सकती है.
Unlicky पौधों की सूची में सबसे पहला नाम कैक्टस का आता है. कैक्टस या कांटेदार पौधा घर के भीतर अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है. घर में कलेश बढ़ने लगती है.
Read More : PM Vishwakarma Scheme : इन लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, केंद्र 5 फीसदी ब्याज पर देने जा रही 3 लाख रुपये का लोन, मिले 2.58 करोड़ आवेदन Unlucky Palnts
बोनसाई का पौधा भी वास्तु शास्त्र में वर्जित बताया गया है. बोनसाई परिवार के तरक्की में बाधा होता है. वही घर में सुखे हुये पौधे भी नहीं रखनी चाहिये। यह भी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. और सुख शांति में कमी आती है. मेहंदी के पौधे यूँ तो कई गुणों से भरपूर होता है. इस पौधे में बुरी आत्माओं का वास माना जाता है. जिसके चलते मेहंदी के पौधे को घर में बिलकुल नहीं लगनी चाहिये।