Union Minister’s visit: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का रायपुर दौरा आज, बजट को लेकर पत्रकारों से करेंगे चर्चा

Union Minister’s visit (रायपुर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रह्लाद जोशी 12 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुँचेंगे। रायपुर पहुँचने के बाद जोशी पहले पत्रकार वार्ता लेंगे और फिर दोपहर 2.30 बजे वीआईपी चौक स्थित बेबीलोन कैपिटल में आहूत बुद्धिजीवी सम्मेलन को मुख्य वक्ता की आसंदी से संबोधित करेंगे।

इसमें जोशी केंद्र सरकार के बजट-2025-2026 के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में बजट कार्यक्रमों का संचालन कर रही समिति के नंदन जैन, नरेशचंद्र गुप्ता और अमित चिमनानी ने बताया कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव करेंगे और मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे। जैन, गुप्ता व चिमनानी ने बताया कि बजट के प्रावधानों को लेकर के देशभर में केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है।

इसके तहत केंद्रीय मंत्री जोशी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और आगामी दिनों में बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा क्षेत्रों में भी केंद्रीय मंत्रियों का प्रवास होगा। बजट प्रावधानों को लेकर जिला स्तर पर भी प्रेस वार्ताएँ और बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बुद्धिजीवी सम्मेलन में प्रोफेशनल्स में सीए, डॉक्टर्स, आईटी एक्सपर्ट्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?