UCC: सरकार ने यूसीसी लागू किया, शेलजा बोली सरकार लोगों को बांट रही

इंदौर। उत्तराखंड में आज से लागू होने जा रहे समान नागरिक संहिता (UCC) पर कांग्रेस की सांसद कुमारी शेलजा ने भाजपा और उत्तराखंड सरकार पर हमला करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा, कि सरकार लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है और UCC उसी का हिस्सा है। उन्होंने मीडिया से कहा,
“लोगों के अधिकार छीनने नहीं चाहिए। हर कोई समान है, लेकिन हमारा संविधान भी सभी के अधिकारों की रक्षा करने की बात करता है। यह सरकार लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है और UCC भी उसी का हिस्सा है।”
हालांकि, कांग्रेस के INDIA गठबंधन में साझेदार शिव सेना (UBT) ने उत्तराखंड में UCC के लागू होने का समर्थन किया। शिव सेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा
, “समान नागरिक संहिता (UCC) एक अच्छा कदम है। यह सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है और धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करता। यह कानून डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार होना चाहिए। हमें इसे लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।”
उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य
उत्तराखंड आज से भारत का पहला राज्य बन जाएगा, जहां समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि UCC लागू होने से सभी व्यक्तिगत नागरिक मामलों में समानता आएगी और जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर होने वाले भेदभाव को समाप्त किया जाएगा। धामी ने ट्विटर पर लिखा,
“प्रिय राज्यवासियों, समान नागरिक संहिता (UCC) 27 जनवरी 2025 से राज्य में लागू हो रही है, जिससे उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन गया है जहां यह कानून प्रभावी होगा।”
उत्तराखंड सरकार ने UCC लागू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें कानून के नियमों की मंजूरी और अधिकारियों की ट्रेनिंग शामिल है। UCC का उद्देश्य विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और संपत्ति के मामलों में समानता लाना है।