गुड़ चाय दुकान से ऑनलाइन सट्टा करते दो युवक पकड़े गए, मोबाइल-नगदी और बाइक जब्त

दुर्ग। जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में स्थित वर्मा डेयरी के पास चल रही एक चाय की दुकान में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में फकरूद्दीन उर्फ फक्कु और राहुल चौधरी शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक बाइक और 11,100 रुपए नगद जब्त किए हैं।

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि गुड़ चाय नाम की दुकान में क्रिकेट सट्टा खेलाया जा रहा है। इस मामले की जानकारी उन्होंने एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर को दी। अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 10 अप्रैल को फक्कु अपने मोबाइल से क्रिकेट सट्टा लगवा रहा है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, फक्कु भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके साथ साथी राहुल चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में फक्कु ने बताया कि वह पिछले दो सालों से राहुल के साथ ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। वह आईडी में हुए ट्रांजेक्शन को अलग-अलग बैंक खातों में डालकर पासवर्ड से रुपए निकाल लेता था। पुलिस अब मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं