तालाब में डूबे दो मासूम, बहन की मौत… भाई ICU में ज़िंदगी से लड़ रहा जंग..

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके में खेलते-खेलते दो मासूम भाई-बहन पास के तालाब तक जा पहुंचे, लेकिन फिर जो हुआ, उसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।
मासूमों की मासूमियत बन गई हादसे की वजह
परिवार के मुखिया विकास साहू रोज़ की तरह फेरी का काम करने बाहर गए थे। घर पर उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे – बबीता साहू और अनोखा साहू मौजूद थे। मां घरेलू कामों में व्यस्त थी, इसी दौरान दोनों बच्चे खेलते-खेलते बछेरा तालाब की ओर निकल गए।
डूबने लगे दोनों, एक की जान गई
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ ही देर में बच्चों के चीखने की आवाज़ सुनाई दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी…
बबीता साहू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जबकि अनोखा साहू की हालत गंभीर है और वह ICU में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रही है।
पिता ने कहा – “मेरे बच्चे यूं चले जाएंगे, कभी सोचा नहीं था”
पीड़ित पिता विकास साहू ने बिलखते हुए बताया कि वो रोज़ी-रोटी के लिए बाहर निकले थे और उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि उनके मासूम बच्चे इस तरह हादसे का शिकार हो जाएंगे।
सुरक्षा का सवाल
यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और स्थानीय प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े करती है। जिस तालाब में ये हादसा हुआ, वहां कोई चेतावनी बोर्ड, रक्षक, या सुरक्षा घेरा नहीं था।





