रायपुर:बीच सड़क पर आरक्षक से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

रायपुर। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक से बीच सड़क पर मारपीट करने वाले चार युवकों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां चार युवकों ने अचानक ड्यूटी कर रहे आरक्षक पर हमला कर दिया।
घटना के वक्त वहां से गुजर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट की यह वारदात कुछ ही देर में इलाके में चर्चा का विषय बन गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दो हमलावर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और घटना में उपयोग किए गए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस ने उन्हें पैदल ही थाने से गोलबाजार होते हुए सदर बाजार स्थित उनके घरों तक ले जाया। वहां तलाशी के दौरान मारपीट में इस्तेमाल किए गए सामान भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा, सिटी कोतवाली, ने कहा कि “घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी दो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
पुलिस अब घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमला सुनियोजित था या किसी आपसी विवाद का नतीजा।