delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
मनोरंजन

MTV Roadies: MTV रोडीज में गैंग लीडर्स के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, रिया चक्रवर्ती ने नेहा धूपिया को दी गाली

MTV Roadies: MTV रोडीज के नए सीजन की शुरुआत 11 जनवरी को हो चुकी है, और शो के पहले एपिसोड ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के बीच तीखी बहस होती दिखी। दोनों के बीच इस तीव्र विवाद ने पूरी माहौल को गर्म कर दिया।

रिया और नेहा के बीच विवाद

प्रोमो में एक टास्क के दौरान रिया चक्रवर्ती ने नेहा धूपिया से कहा, “तुम जिस गेम को दो बार जीती हो, उसकी कोच मैं हूं।” इस पर जवाब देते हुए नेहा ने कहा, “कोच तो गेम खेलते ही नहीं हैं।” फिर रिया ने पलटवार करते हुए नेहा को कहा, “बड़ी कमीनी है ये तो।” इस पर नेहा ने तुरंत रिया को जवाब दिया और कहा, “अपनी लैंग्वेज पर ध्यान दो।”
दोनों की इस तीखी बहस ने पूरे शो के माहौल को गरमा दिया, और बाकी गैंग लीडर्स भी इस विवाद से हैरान रह गए।

नेहा धूपिया का विवादित बयान

यह पहली बार नहीं है जब नेहा धूपिया विवादों में घिरीं हैं। इससे पहले उन्होंने एक कंटेस्टेंट को उसकी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारने के लिए फटकार लगाई थी, जबकि लड़के की गर्लफ्रेंड ने उसे कई बार धोखा दिया था। इस पर नेहा ने कहा था, “तो क्या हुआ, यह उसकी मर्जी है।”

शो में बढ़ती तकरार

MTV रोडीज के इस सीजन में गैंग लीडर्स के बीच की तकरार और कंटेस्टेंट्स के मुद्दे हर बार शो को और दिलचस्प बना देते हैं। यह घटना भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और अब देखने वाली बात यह होगी कि शो में आगे क्या होता है और गैंग लीडर्स के बीच के रिश्ते कैसे आगे बढ़ते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर