Trump’s Offerc Rejected: कनाडा के सांसद जगमीत सिंह ने ठुकराया ट्रम्प का ऑफर, कहा- हमारा देश बिकाऊ नहीं

ओटावा। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिए जाने के बाद कनाडा में विवाद बढ़ गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री मेलानी जोली के बाद अब कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता और सांसद जगमीत सिंह ने भी ट्रम्प के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
जगमीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “हमारा देश बिकाऊ नहीं है। कनाडाई लोग अपने देश पर गर्व करते हैं और हम इसे बचाने के लिए हर कीमत पर संघर्ष करेंगे।” ट्रम्प द्वारा कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जगमीत सिंह ने कहा, “अगर ट्रम्प हमें टैरिफ लगाने की धमकी देते हैं, तो हम भी उनका जवाब उसी तरह देंगे। यह जरूरी है कि कोई भी प्रधानमंत्री इस पर सही प्रतिक्रिया दे।”
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में ट्रूडो और ट्रम्प की मुलाकात के दौरान ट्रम्प ने मजाक में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया था। इसके बाद उन्होंने कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। ट्रम्प ने कहा था कि यदि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनता है, तो टैरिफ खत्म हो जाएंगे और टैक्स कम हो जाएगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रम्प की धमकी पर कहा कि यदि टैरिफ लगाए जाते हैं, तो कनाडा की ओर से अमेरिका पर स्टील और एल्युमीनियम की कीमतों पर असर पड़ेगा।