नाटो समिट में ट्रम्प का बड़ा बयान: ईरान को ऑयल बेचने से नहीं रोकेंगे, कहा- “जंग में दिखाई बहादुरी”

तेहरान/तेल अवीव। नीदरलैंड्स में आयोजित नाटो समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को ईरान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “ईरान ने हालिया जंग में बहादुरी से लड़ाई लड़ी है और अब उसे आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए तेल बेचने की जरूरत है। मैं चाहूं तो उसे ऑयल बेचने से रोक सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता।”

ट्रम्प ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर चीन या कोई अन्य देश ईरान से ऑयल खरीदना चाहता है, तो अमेरिका को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता संभावित है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह साफ किया है कि यह बयान प्रतिबंधों में ढील की घोषणा नहीं है।

ट्रंप ने सीजफायर का किया था ऐलान

गौरतलब है कि ट्रम्प ने मंगलवार को ईरान-इजराइल के बीच 12 दिन तक चली सैन्य झड़प के बाद सीजफायर का ऐलान किया था। इस संघर्ष के दौरान दोनों देशों में भारी क्षति हुई, जिसमें ईरान के मिसाइल हमलों से इजराइल के कई शहर प्रभावित हुए।

वहीं, लेबनान में ईरान के समर्थन में जश्न मनाया गया, जहां महिलाओं ने मार्च निकालकर खोमैनी और खामेनेई के पोस्टर लहराए। मोसाद ने ईरान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन को “ऐतिहासिक सफलता” बताया है। ट्रम्प ने समिट में यह भी कहा कि ईरान को दोबारा खड़ा करने के लिए आर्थिक सहूलियत जरूरी है, और तेल बिक्री उसका एक जरिया हो सकता है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…