TRUMP RULES: गाजा में कंडोम बांटने को बाइडेन ने दिए 432 करोड़, ट्रंप में सत्ता में आते ही एकाउंट फ्रीज किया

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में कंडोम बांटने के लिए 50 मिलियन डॉलर (4,32.83 करोड़ रुपए) की मदद देने का फैसला किया था। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने इसे “अजीब” बताते हुए इस मदद को खारिज कर दिया है।
व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप प्रशासन ने यह फंड फ्रीज कर दिया है। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय (OMB) ने यह जानकारी दी थी कि WHO को 37 मिलियन डॉलर और गाजा में कंडोम बांटने के लिए 50 मिलियन डॉलर दिए जाने थे, जो करदाताओं के पैसे की बेतुकी बर्बादी है।
एलोन मस्क ने भी इस पर सवाल उठाए, और मजाक करते हुए कहा कि “यह बताता है कि कंडोम के सभी ऑर्डर ‘मैग्नम’ क्यों थे”, क्योंकि मैग्नम बड़े आकार के कंडोम बेचता है। हालांकि, बाइडेन प्रशासन में इजरायल-फिलिस्तीनी मामलों के उप सहायक सचिव एंड्रयू मिलर ने इस दावे को खारिज किया, और कहा कि यह रकम यौन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हो सकती है, जिसमें स्त्री रोग जैसी सेवाएं शामिल हो सकती हैं।