विदेश

Trump Government Action: ट्रंप सरकार ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई की तेज, चर्च और स्कूल में पड़े छापे 

वाशिंगटन डीसी। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि उसने शिकागो में कई एजेंसियों के साथ मिलकर गिरफ्तारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बड़े अभियान का हिस्सा है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वांस ने स्कूलों और धार्मिक स्थलों पर की जा रही आप्रवासन छापेमारी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इससे अवैध आप्रवासी लोगों को अमेरिका आने से रोकने पर असर पड़ेगा। वांस ने कहा,

“यदि कोई व्यक्ति हिंसक अपराध का दोषी है, चाहे वह अवैध आप्रवासी हो या नहीं, तो आपको उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।  

विभागीय अधिकारियों ने कहा, कि ट्रंप के व्यापक निर्वासन प्रयासों को समर्थन देने के लिए कम से कम 1,00,000 बेड की आवश्यकता होगी। उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस से “जल्दी से हमारे पास पैसे भेजने” की अपील की।  होमैन ने कहा कि निर्वासन “धीरे-धीरे बढ़ेगा” क्योंकि प्रशासन ने अवैध रूप से देश में रह रहे लोगों को निशाना बनाने के लिए अपनी योजना को “खुला” कर दिया है। 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…