BJP विधायक की पहल, कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के ट्रेन का करवाएंगे टिकट
भिलाई। धार्मिक नगरी प्रयागराज में होने वाले कुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचने में परेशानी ना हो, इसलिए भिलाई के विधायक ने उनका टिकट कराने का निर्णय लिया है। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले में शामिल हो कुंभ स्नान करने के इच्छुक वैशाली नगर के निवासियों के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन प्रयागराज का ट्रेन टिकट देने की बात कही ळै।
विधायक रिकेश सेन ने कहा है कि वैशाली नगर के जो भी रहवासी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं उनके लिए रेल्वे में स्लीपर से जाने की व्यवस्था वो करने जा रहे हैं। जो भी लोग महाकुंभ स्नान और मेले का दर्शन लाभ लेने की इच्छा रखते हैं उनके लिए एक ओर के किराये की व्यवस्था विधायक कार्यालय से होगी।
सनातन धर्म में महाकुंभ स्नान का बड़ा महत्व
विधायक सेन ने बताया कि वर्ष 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्म में महाकुंभ मेले में शाही स्नान का बड़ा महत्व होता है, मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि इन नदियों के जल में इस दौरान अमृत के समान गुण मिलते हैं और देवी देवताओं का आशीर्वाद भी कुंभ मेले में स्नान करने से अवश्य मिलता है।
13 जनवरी को होगा पहली शाही स्नान
प्रयागराज कुंभ मेले में छ: शाही स्नान भी होंगे। महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा। दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा। तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा। चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा। पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा। आखिरी शाही स्नान होगा 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा।