TRAIN HADSA: लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन ने कुचला12 की मौत, 40 घायल

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार 22 जनवरी शाम 4:42 बजे पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच एक बड़ा हादसा हुआ। पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर चेन पुलिंग करके बीच ट्रैक पर उतर गए। चेन पुलिंग के दौरान दूसरे ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई और ट्रैक में मौजूद यात्रियों को टक्कर मार दी। जलगांव एसपी के अनुसार हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
चिंगारी उठने पर घबरा गए थे यात्री
पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ की वजह से चिनगारी उठी, जिससे यात्री घबराकर ट्रेन से कूद पड़े। शार्प टर्न के कारण कर्नाटक एक्सप्रेस आने का अंदाजा नहीं लगा पाया, जिससे इतनी बड़ी संख्या में यात्री कुचले गए। अब तक 12 शवों में से 7 की पहचान हो गई है, जिनमें 3 नेपाल के नागरिक हैं। यह घटना मुंबई से 400 किलोमीटर दूर स्थित जलगांव में हुई है, और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
इन यात्रियों की हुई शिनाख्त
- नंदराम विश्वकर्मा (उम्र लगभग 11 साल, निवासी नेपाल)
- लच्छी राम पासी (उम्र लगभग 23 साल, निवासी नेपाल)
- कमला नवीन भंडारी (उम्र 43 साल, निवासी नेपाल)
- जवकला बुट्टे जयगादी (उम्र 50 साल)
- नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी (उम्र लगभग 20 साल निवासी गोंडा)
- इम्तियाज अली (उम्र 35 साल, निवासी गुलरिहा यूपी)
- बाबू खान (उम्र करीब 30 साल)