
tragic road accident (बिलासपुर) : रतनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रक ने बाइक सवार संजय यादव को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की शिकायत मृतक के भाई दीपक यादव ने थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना जोगी अमराई के पास हुई, जब संजय यादव लेबर का पता करने के लिए ग्राम सिल्ली अपनी मोटरसाइकिल से गए थे। रात करीब 8 बजे, घर लौटते समय मेन रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने से संजय की मौके पर ही मौत हो गई। शव को रतनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।