तेलीबांधा चौक पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आकर युवती की मौत

रायपुर। शहर के तेलीबांधा चौक पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक 27 साल की युवती को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवती के सिर और छाती की हड्डियां टूट गईं।

मृतका का नाम तान्या रेड्डी बताया गया है। वह मैग्नेटो मॉल की तरफ से स्कूटी से मरीन ड्राइव की ओर जा रही थी। तभी वह ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट (जिस जगह ड्राइवर को दिखता नहीं है) में आ गई और ट्रक के पहियों के नीचे दब गई।

घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रक रेड सिग्नल पर खड़ा था और जैसे ही सिग्नल ग्रीन हुआ, वह आगे बढ़ा। इसी दौरान स्कूटी ट्रक के बाईं ओर आई और ट्रक के पहियों में फंस गई। जिससे तान्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो काफी झकझोर देने वाला है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…