राजस्थान रॉयल्स के इस महंगे खिलाड़ी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड..

23 मार्च रविवार को IPL 2025 लीग का दूसरा मैच सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले भी हैदराबाद की टीम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 287 रनों का विशाल स्कोर बना चुकी है, जो IPL के इतिहास में सर्वोच्च रनों का रिकॉर्ड है। वहीं इस मैच में राजस्थान टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवर में 76 रन दिए। इस तरह से आर्चर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर बन गए हैं।
बता दें कि जोफ्रा आर्चर राजस्थान टीम का एक प्रमुख बॉलर है, जिसे साढ़े 12 करोड़ रुपये खर्च कर टीम में शामिल किया गया था। वहीं IPL 2025 लीग के अपने पहले मैच में ही आर्चर ने राजस्थान की नैया डूबा दी है। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम के प्रमुख बॉलर जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले सके। हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने आर्चर के एक ही ओवर में 3 छक्के लगाए। यह प्रदर्शन किसी भी आईपीएल इतिहास में एक गेंदबाज का सांसे लम्बा स्पेल साबित हुआ है। आर्चर अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
IPL 2025 लीग के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से मात दी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और बोर्ड पर 286 रन जड़ डाले, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 242 तक पहुंच सकती और 44 रनों से मैच गंवा दिया। इस मैच में एक तरफ जहां ईशान किशन ने शतक ठोक सुर्खियां बटोरीं तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए। ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आर्चर के खिलाफ रनों की बारिश की, लिहाजा इस गेंदबाज के नाम इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बता दें कि साल 2023 के IPL लीग में गुजरात के खिलाड़ी यश दयाल ने 4 ओवर में 69 रन, 2018 में हैदराबाद के बेसिल थम्पी ने 4 ओवर में 70 रन और साल 2024 के IPL लीग में गुजरात टीम के बॉलर मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 73 लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वही IPL 2025 के दूसरे ही लीग मैच में राजस्थान के मुख्य गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन देकर सभी रिकॉर्ड को तोड़कर ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स द्वारा जोफ्रा आर्चर पर किया गया साढ़े 12 करोड़ का खर्च पहले ही मैच में गलत साबित हो गया है।
हर साल IPL लीग में कई रिकॉर्ड बनते हैं। कभी कोई टीम रिकॉर्ड बनाती है, तो कभी किसी टीम का खिलाड़ी अपने-अपने नाम नया-नया रिकॉर्ड कायम करता है। वही IPL 2025 लीग के दूसरे मैच में ही दो नए रिकॉर्ड बन गए है। जहां हैदराबाद की टीम ने दूसरी पर सर्वोच्च स्कोर बनाया, वही दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सभी रिकॉर्ड को धराशायी करते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।





