अपराधछत्तीसगढ

Thief arrested in Durg: जेवर चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद

दुर्ग। दुर्ग पुलिस एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर 19 लाख रुपए से अधिक का सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान जब्त किया है। दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि दुर्ग व भिलाई क्षेत्र में लगातार सूने मकानों मे चोरी की वारदात हो रही थीं। पुलिस ने जब जामुल, अंजोरा और दुर्ग की कुछ चोरियों की पड़ताल की तो सभी चोरियां एक ही पैटर्न की लगी। इससे यह पता चला कि ये काम एक ही गिरोह का है। इसी दौरान पुलगांव में 25 दिसंबर 2024 की शाम घर के सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। जब वो लोग 26 दिसंबर को वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था।

अंदर का सामान बिखरा हुआ था। घर वालों ने घर के अंदर की तलाशी ली तो पता चला कि अंदर रखे सोना चांदी आभूषण और नगद सहित 2 एक्टिवा भी चोरी हुई है। पुलगांव पुलिस मकान का ताला टूटा था। घर के सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। जब वो लोग 26 दिसंबर को वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर का सामान बिखरा हुआ था। घर वालों ने घर के अंदर की तलाशी ली तो पता चला कि अंदर रखे सोना चांदी आभूषण और नगद सहित 2 एक्टिवा भी चोरी हुई है। पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू की।

इसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच शुरू की। घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन पर पुलिस को एक संदिग्ध सेंट्रो कार जाते हुए दिखाई दी। इसके बाद सेंट्रो कार के नम्बर के अनुसार पताशाजी की गई, तो पता चला कि कार भिलाई के अनीश नाम के युवक की है। अनीश आदतन चोर है और अपराधी किस्म का है। वह किराए का मकान लेकर जवाहर नगर में रहता है। पुलिस ने अनीश की पतासाजी की और थाने लाकर उसे सख्ती से पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसने बताया कि उसके और भी अन्य साथी हैं। सभी ने मिलकर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को हिरासत में लिया। चारों आरोपियों के पास से 21 तोला सोना और 2 किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण और चोरी हुई दोनो एक्टिवा सहित सेंट्रो कर जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से और भी चोरियों को लेकर पूछताछ करेगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे