चोर गिरफ्तार, बिल्हा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बिल्हा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता “ऑपरेशन प्रहार” के तहत की गई तफ्तीश का नतीजा है।
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी रूपेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर से लैपटॉप और नकदी चोरी हो गई है। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद ली। जांच में पता चला कि चोरी की योजना पहले से बनाई गई थी और आरोपी पहले घर की रेकी कर चुके थे।
पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक आनंद राठौर और उसके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात को कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने घर में घुसकर आलमारी से लैपटॉप और नकद रुपये चुराए थे।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार, लैपटॉप, और कुल 17,900 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसमें से 3,500 रुपये घटनास्थल के पास छिपाकर रखे गए थे और 14,400 रुपये मुख्य आरोपी आनंद राठौर से बरामद किए गए।
फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। बिल्हा पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।





