Thief arrested: बाइक चोरी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, चोरी के 2 वाहन बरामद

Thief arrested (बिलासपुर) : बिलासपुर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 55,000 रुपये आंकी गई है। आपको बता दे कि 4 जनवरी 2024 को सुमीत कुमार यादव ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पल्सर बाइक सिम्स अस्पताल से चोरी हो गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान, 14 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि गोंडपारा इलाके में दो संदिग्ध युवक देखे गए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राहुल यादव और हरिष मरकाम को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने एचएफ डीलक्स (AP09/CA9774) भी 12 फरवरी को मुंगेली नाका से चोरी की थी।फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।





