मध्यप्रदेश

Indore-Nagpur Train को रायपुर तक चलाने की मांग… इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस के विस्तार लिए भी रेल मंत्री को चिट्ठी…

इंदौर: इंदौर रेलवे स्टेशन से इंदौर-रायपुर के लिए वर्तमान में पुरी हमसफर एक्सप्रेस का संचालन ही किया जा रहा है। यह ट्रेन में सप्ताह सिर्फ एक ही दिन मंगलवार को चल रही है। ऐसे में रायपुर आने जाने वाले यात्री खासे परेशान होते है।

-- Advertisement --

यात्रियों की सहूलियत के लिए इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन संचालित करने और इंदौर-नागपुर ट्रेन को रायपुर तक विस्तारित करने की मांग उठाई जा रही है।

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि सप्ताह में इंदौर-नागपुर ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही है। हमने मांग की है कि इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने और रायपुर विस्तारित किया जाए।

तेजी से बढ़ रहा इंदौर-नागपुर-रायपुर व्यापार

  • इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा गया है। वर्मा ने बताया कि इंदौर-नागपुर-रायपुर का यातायात तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर-नागपुर मार्ग के यात्रियों को प्रतीक्षा सूची में टिकट लेने पड़ते हैं।
  • इंदौर नागपुर ट्रेन प्रति रविवार और मंगलवार को चलती है। इन ट्रेनों में बैतूल, आमला, मुलताई, पांढुर्ना के विद्यार्थी व व्यापारी यात्रा करते हैं। लंबे समय से इस ट्रेन के विस्तार की मांग चल रही थी।
  • इंदौर-नागपुर ट्रेन को प्रतिदिन संचालित होने से इंदौर-भोपाल का महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के शहरों से संपर्क होने से रेल प्रशासन को राजस्व में वृद्धि होगी। इसी तरह इंदौर-पुरी हमसफर ट्रेन को भी सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की गई है।

यात्री सुविधा: 75 कोच के लिए हर दिन तैयार हो रहे 12 हजार लिनेन सेट

इस बीच खबर है कि रतलाम मंडल के इंदौर और महू रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को बेहतर लिनेन सेट उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक मैकेनाइज्ड लांड्री में हर दिन औसतन 11 ट्रेनों में 12 हजार सेट लिनेन तैयार किए जा रहे हैं। लिनेन काे लेकर यात्रियों की शिकायत भी कम हुई है।

रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा बेडिंग के रूप में दो बेड शीट, पिलो कवर, एक फेस टावेल और एक कंबल उपलब्ध कराता है। इस लिनेन की सफाई के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में मेकेनाइज्ड लांड्री स्थापित की गई है। जिसमें 2-2 वाशर, ड्रायर, आयरनर और बायलर लगा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy