कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिटायर्ड सीएसईबी कर्मी के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की ज्वैलरी पार कर दी। रिटायर्ड कर्मी अपने धान की मिसाई कराने के लिए गांव गया हुआ था। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
कोरबा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएसईबी कर्मी के पालपुर स्थित मकान में यह घटना हुई। कर्मचारी का बेटा धनेंद्र खेती-बाड़ी संभालता है ,जबकि बहू सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। हरदीबाजार क्षेत्र के सिल्ली बोइदा में धनेंद्र सिंह की अच्छी-खासी खेती है। धनेंद्र पूरे परिवार के साथ धान की मिसाई के लिए शुक्रवार को सिल्ली बोइदा गया हुआ था।
रविवार को पड़ोसी ने उनके घर में चोरी होने की जानकारी दी। धनेंद्र के अनुसार आरोपी चोर उसके घर से नगद रकम, तीन हार, कंगल, मंगलसूत्र, पायल, झुमके, चेन समेत कई आभूषण पार कर दिए। चोरो ने लगभग 10 लाख कीमती सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर ली है। कमरे के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित की शिकायत के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच करके आरोपियों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।