आकर्षक रंग-रोगन कर ओलंपिक पदक विजेता को किया गया तिरंगा समर्पित

कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पांच खिलाड़ियों की उकेरी गई चित्र पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले पांचों पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड ने अनूठा कार्य किया है। इससे कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की सुंदरता पर चार-चांद लग गई है।

इसके तीन फ्लोर में तिरंगा झंडा बनाया गया है। साथ ही पांच खिलाड़ियों की पदक के साथ तस्वीर उकेरी गई है, जो बेहद खुबसूरत नजर आ रहा है। ओलंपिक में एक रजत व पांच कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा, मनू भाकर, सरबजोत, स्वनिल कुसाले, अमन शेरावत शामिल हैं। इन्होंने देश का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है।

चार मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग के तीन फ्लोर में भारत देश का ध्वज बनाया गया है और उसके बाजू में पांचों खिलाड़ियों की 10 से 15 फीट ऊंची तस्वीर को उकेरा गया है, जो बेहद आकर्षक नजर आ रहा है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…