दान पेटी में गिरा I PHONE, मंदिर प्रबंधन बोला अब ये भगवान का
चेन्नई। चेन्नई के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में शनिवार की दोपहर को फिल्म सीन हो गया। मंदिर में पूजा करने आए युवक का मोबाइल दान पेटी में गिर गया। युवक ने मंदिर प्रबंधन से उसे निकालने के लिए कहा, तो मंदिर प्रबंधन के सदस्य ने मोबाइल फोन को भगवान की संपत्ति कहा, और सिम व मेमोरी कार्ड लेने की सलाह दे दी। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के इस निर्देश के बाद युवक को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। युवक का नाम दिनेश कुमार बताया जा रहा है।
दिनेश कुमार ने मीडिया को बताया, कि एक माह पहले वो परिवार के साथ मंदिर आया हुआ था। पूजा के बाद वे दान पेटी में पैसे डालने गए थे। जब वह अपनी शर्ट की जेब से नोट निकाल रहे थे, तो उनका आईफोन गलती से दान पेटी में गिर गया। चूंकि दान पेटी ऊंचाई पर रखी हुई थी, इसलिए वह फोन नहीं निकाल पाए। घबराए हुए दिनेश ने मंदिर समिति के सदस्यों से संपर्क किया। मंदिर समिति के सदस्यों ने दान पेटी खुलने के बाद प्रकरण का समाधान निकालने के लिए कहा था।
20 दिसंबर को दानपेटी खुली और आईफोन निकला, तो समिति के सदस्यों ने उसे भगवान की संपत्ति बताकर रख लिया। मामला नवंबर का है, लेकिन दिनेश शुक्रवार, यानी 20 दिसंबर को अपना आईफोन लेने मंदिर पहुंचे थे। दरअसल, मंदिर के नियम के मुताबिक दान पेटी दो महीने में एक बार खोली जाती है। दिनेश ने मंदिर प्रशासन से अपने फोन गिरने की शिकायत दर्ज कराई। उन्हें दिसंबर में आने को कहा गया।