Maid’s handiwork: मकान मालिक ने कमरे में लगाया हिडन कैमरा, नौकरानी की काली करतूत हुई उजागर

Maid’s handiwork: इंदौर। हिडन कैमरे में एक नौकरानी की करतूत कैद हुई है। जिसे देखकर मकान मालिक भी दंग रह गया। दरअसल, घर में लंबे समय से चोरी हो रही थी। जिसके बाद मकान मालिक ने हिडन कैमरे लगवाए थे। जिसमें नौकरानी का पूरा खेल सामने आ गया। फिलहाल पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के हीरानगर निवासी दिव्यरत्न तिवारी के घर में लंबे समय से चोरी हो रही थी। लेकिन पैसे कौन चुरा रहा था, इसका पता नहीं चल पा रहा था। दिव्यरत्न के घर पर मेघा नाम की नौकरानी काम करती थी। घर से पैसों कौन चुरा रहा है, यह पता लगाने के लिए मकान मालिक दिव्यरत्न ने कमरों में हिडन कैमरे लगवाए थे।
इसके बाद कैमरे में घर की नौकरानी मेघा पैसे चुराते कैद हो गई। मकान मालिक दिव्यरत्न तिवारी ने इसकी शिकायत पुलिस से खी। वीडियो के आधार पर पुलिस ने नौकरानी मेघा को हिरासत में लिया। फिलहाल हीरानगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।





