मंगला में अवैध प्लाटिंग का बढ़ता संकट, रहवासी परेशान

बिलासपुर: मंगला क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों का जाल फैलता जा रहा है। यहां के वार्ड 13 में दीनदयाल कॉलोनी, नया पारा, धुरिपारा और बुटन बाड़ी जैसे इलाके तेजी से अवैध कॉलोनियों से भर रहे हैं। इन क्षेत्रों में न तो सड़कों की व्यवस्था है, न नालियों की, और न ही पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसके बावजूद, बिल्डर जमीन बेचकर पैसे तो कमा रहे हैं, लेकिन बाद में बिना किसी जिम्मेदारी के गायब हो जा रहे हैं। स्थानीय लोग अब इन समस्याओं का समाधान पाने के लिए पार्षद के पास जाकर शिकायतें कर रहे हैं।
वार्ड पार्षद ने बताया कि वह लगातार इन क्षेत्रों का निरीक्षण करते हैं और देख रहे हैं कि अवैध प्लाटिंग हो रही है। बिल्डर किसानों की जमीनों को खरीदकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बेचते हैं, बिना रेरा कानून या अन्य नियमों का पालन किए।
पार्षद ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पटवारी व राजस्व विभाग के माध्यम से जांच की जाए।
हालांकि, नए कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और विभागों से रिपोर्ट तलब की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इन अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए कितनी जल्दी कदम उठाता है, ताकि मंगला के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।





