छत्तीसगढ
गायब रहने वाले 4 शिक्षकों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने नौकरी से निकाला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कलेक्टर के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 4 शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया है। चारों शिक्षक बिना किसी जानकारी के लंबे समय से नदारद थे, जिसके बाद सेवा समाप्ति की घोषणा की गई है। इनमे प्राथमिक शाळा डोंगरगढ़ी के प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर, प्राथमिक शाला कोटमीकला की सहायक शिक्षिका निवेदिता लेदर, प्राथमिक शाला बारीउमराव की सहायक शिक्षिका रानू मसराम और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सहायक ग्रेड-3 अग्रणी तिवारी का नाम शामिल हैं। सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं लंबे समय से बिना कारण के नदारद थे, इसके लिए उन्हें 10 दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने का आखरी मौका दिया गया था। वहीं कोई जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर ने सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।