प्रवेश पत्र नहीं मिला, तो निराश होकर फंदे से झुल गया बच्चा

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को प्रवेश पत्र ना मिलने के कारण निराश नौवीं कक्षा की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मांधाता थानाक्षेत्र के पितईपुर गांव में हुई।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि, पितईपुर की रहने वाली पूनम देवी ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी रिया प्रजापति ‘कमला शरण यादव इंटर कॉलेज’ की नौवीं कक्षा की छात्रा थी और बकाया फीस न चुका पाने के कारण उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया।

शिकायत के मुताबिक, स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार यादव, दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, चपरासी धनीराम और अज्ञात शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं देने और विद्यालय परिसर में अपमानित कर उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी थी, जिससे निराश होकर उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…