रायपुर में मढ़ई देखने गए युवक की कुए में मिली लाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मढ़ई देखने गए युवक की कुए में लाश मिलने से हडकंप मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुए से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
गोबरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोंडा गांव का रहने वाला डिगेश्वर मन्नाडे शुक्रवार को मढ़ई कार्यक्रम देखने गया था। मृतक शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे है। डिगेश्वर देर रात तक वापस घर नहीं आया। इंतजार करने के बाद घर वालों को शक हुआ। उन्होंने सुबह डिगेश्वर के आसपास तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। घर वालों ने युवक के गुमशुदगी की सूचना पुलिस थाने में दी। सुबह गांव की एक महिला बाड़ी की तरफ गई तो युवक के चप्पल और कपड़े मिले। उसने गांव वालों को यह बात बताई। इसके बाद पास के कुएं को बांस से टटोल देखा गया। तो अंदर बॉडी होने की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को निकालकर पीएम के लिए भेजा है। मामले में पुलिस द्वारा जारी की जा रही है।





