अपराध
राजधानी में धारदार हथिया से आम लोगों को डरा रहा था पुलिस ने किया गिरफ्तार..

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार चाकू बाजी की घटनाएं सामने आ रही है इस बीच 30 जनवरी को बदमाश केशव वर्मा बिना किसी से डरे धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि आरोपी केशव वर्मा धरसीवा का रहने वाला है केशव वर्मा टिंबर मार्केट पार्किंग के पास भनपूरी में धारदार चाकू ले कर आम लोगों को डरा धमका रहा था। मुखबिर की सूचना पर खमतराई पुलिस उस स्थान पर गए। फिर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर आरोपी के पास रखे धारदार हथियार को जप्त किया गया।फिर थाना ख़मतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।