रायपुर। इस प्रकार है कि दिनांक 22/12/2024 को आरोपी डिगेश्वर पटेल उर्फ विक्की अपने जन्मदिन के अवसर दुलहन फैंसी स्टोर्स के पास गोगांव में तलवार से केक काटर कर तलवार लहराते हुए इंस्टाग्राम में फोटो पेास्ट किया था जिसकी पता तलाश की जा रही थी आज दिनांक 28/12/24 को मिलने पर आरोपी डिगेश्वर पटेल उर्फ विक्की से तलवार जप्त कर थाना गुढियारी अपराध क्रमांक 820/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।