किरायेदार बना चोर! मकान मालिक की गैरमौजूदगी में कार और घरेलू सामान लेकर फरार

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अभिषेक नगर फेस-1, मंगला से अमानत में खयानत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किरायेदार ने मकान मालिक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर कार और घरेलू सामान चुराकर फरार हो गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मकान मालिक ने दर्ज कराई शिकायत
प्रार्थी त्रिलोक कुमार ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उन्होंने अपना मकान राहुल तिब्रेवाल नामक युवक को किराए पर दिया था। राहुल के पास एक कार और घरेलू सामान (सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, पंखे आदि) अमानत के तौर पर छोड़ा गया था।
राहुल ने कार खरीदने की बात कहकर किश्तों में 1.89 लाख रुपये लिए और एक बिक्री शपथ पत्र भी तैयार करवाया। लेकिन न तो कार लौटाई गई और न ही पूरी रकम अदा की गई।
गैरमौजूदगी में घर का सामन समेटकर फरार
त्रिलोक कुमार के अनुसार, जब वे किसी काम से बाहर गए थे, उसी दौरान आरोपी राहुल, उसकी पत्नी श्रुति और साला शुभम गुप्ता ने मिलकर घर से कई कीमती सामान उठा लिए और फरार हो गए। इसके अलावा, कई महीनों का किराया और बिजली बिल भी बकाया है।
धमकी देकर गायब, मोबाइल भी बंद
जब त्रिलोक कुमार ने राहुल से संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया और कथित तौर पर धमकी दी कि—
“कार और पैसों की बात भूल जाओ, वरना अंजाम बुरा होगा!”
पुलिस ने शुरू की जांच
सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
अमानत में खयानत के इस मामले ने शहर में किरायेदारी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।





