संभल में मंदिर या मस्जिद : संभल में मिला एक और मंदिर, हनुमान और राधा- कृष्ण की मूर्तियां हैं मौजुद…
काशी। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद को लेकर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर संभल में एक और मंदिर मिला है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर संभल के दूसरे मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बंद पड़ा मिला है। अतिक्रमण हटाने के दौरान घनी बस्ती के बीच पुलिस को यह मंदिर दिखाई दी है। जिसके बाद मंदिर की साफ सफाई शुरू कर दी गई है।
दरअसल, संभल में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह मंदिर पुलिस को मिली है। बताया जा रहा है कि ये मंदिर घनी बस्ती में है। मंदिर मिलने के बाद यहां साफ सफाई शुरू कर दी है और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।
आपको बता दें कि सरायतरीन पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य है। हालांकि यहां पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया है। मंदिर का दरवाजा खुला तो भीतर हनुमान जी और राधा कृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां थी जिन्हें अब जाकर साफ सुथरा किया गया है।