बिहार में सीएम फेस पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: नीतीश हाईजैक, एनडीए नहीं बनाएगी सरकार

पटना: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि इस बार एनडीए बिहार में सरकार नहीं बना पाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं और जनता बदलाव चाहती है।
पटना में कांग्रेस नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई। हम बेरोजगारी, पलायन और किसानों की आय जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। बिहार की जनता 20 सालों से एनडीए सरकार से परेशान है, अब बदलाव तय है।”
तेजस्वी ने बताया कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी, जिसमें सभी दल मिलकर रणनीति बनाएंगे और मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का चेहरा सर्वसम्मति से तय किया जाएगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “20 साल के एनडीए शासन के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे गरीब राज्य है। यहां प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आय सबसे कम है और पलायन दर सबसे ज्यादा। अब जनता इन हालातों से निजात चाहती है।”
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और राज्य को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह गठबंधन एनडीए को सत्ता से बाहर करने में सफल रहेगा।
बैठक में शामिल बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी कहा कि यह बैठक सहज और सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि सभी दलों के बीच बेहतर समन्वय है और जल्द ही बिंदुवार फैसले लिए जाएंगे।
तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ गई है और अब सभी की नजरें 17 अप्रैल की बैठक पर टिक गई हैं।





