पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों में लगातार विवाद होने की बात सामने आ रही है। सहयोगी दल, राजद और कांग्रेस के बीच विवाद जारी है। कांग्रेस ने मांग की है, कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में पार्टी को डिप्टी सीएम के दो पद दिए जाएं मगर कांग्रेस की ओर से की गई यह मांग तेजस्वी यादव को पसंद नहीं आई है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट के हिसाब से सीटों में बंटवारे की डिमांड रखी है। कांग्रेस की इस डिमांड का भी तेजस्वी पूर्व में विरोध कर चुके है। इससे पहले राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के मुद्दे पर ममता की वकालत करके कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था। माना जा रहा है कि दोनों दलों ने एक-दूसरे पर दबाव बनाने की रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के बिहार सह प्रभारी शाहनवाज आलम का कहना है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की स्थिति में कांग्रेस को दो डिप्टी सीएम के पद मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि इनमें से एक डिप्टी सीएम मुस्लिम और दूसरा सामान्य वर्ग से होना चाहिए। जानकारों का मानना है कि आलम ने यह बयान देकर पार्टी का खोया हुआ पारंपरिक जनाधार फिर से खड़ा करने की कोशिश की है। राजद की ओर से इस डिमांड पर आपत्ति जताई गई है। दरअसल यदि इंडिया गठबंधन ने विधानसभा चुनाव के दौरान जीत हासिल की तो कांग्रेस की यह मांग पूरी करना राजद के लिए आसान नहीं होगा।